Search
Sunday 3 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

“तुरंत खाली करें तेहरान के मेहराबाद एयरपोर्ट के पास का इलाका” – इज़रायली सेना

“तुरंत खाली करें तेहरान के मेहराबाद एयरपोर्ट के पास का इलाका” – इज़रायली सेना
इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच चल रहे युद्ध का आज छठा दिन है और अभी के हालात पर गौर किया जाए, तो दोनों देशों के बीच चल रहा युद्ध फिलहाल रुकने के आसार नज़र नहीं आ रहे। दोनों देश, बैक-टू-बैक, एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। हालांकि इज़रायली हमलों की वजह से अब तक ईरान को ज़्यादा नुकसान पहुंचा है। इज़रायल की तरफ से अब तक ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य ठिकानों, तेल के डिपो, विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्टेट मीडिया ब्रॉडकास्टर जैसी जगहों पर हमला किया जा रहा है, तो ईरान की तरफ से इज़रायल के सैन्य ठिकानों के साथ नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि इज़रायली हमलों में जिन ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है, उनके पास के नागरिक ठिकानों पर भी इज़रायली हमलों का असर देखने को मिल रहा है।

“तुरंत खाली करें तेहरान के मेहराबाद एयरपोर्ट के पास का इलाका”
इसी बीच इज़रायली सेना ने एक बड़ी चेतावनी दे दी है। इज़रायली सेना ने ईरान की राजधानी तेहरान (Tehran) के मेहराबाद एयरपोर्ट (Mehrabad Airport) के पास रहने वाले लोगों से तुरंत ही इस इलाके को खाली करने के लिए कहा है।

क्या होने वाला है कुछ बड़ा?
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए लोगों को तेहरान खाली करने की चेतावनी दे चुके हैं। एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने यह तक कह दिया है कि उन्हें पता है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई कहाँ छिपे हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इज़रायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध के मद्देनज़र खामेनेई को एक बेहद ही सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे। हालांकि ट्रंप ने यह दावा किया है कि उन्हें पता है कि ख़ामेनेई को कहाँ छिपाया हुआ है। ट्रंप ने यह भी कहा है कि वह खामेनेई को नहीं मारेंगे, लेकिन इसके बदले में ईरान को नागरिकों और अमेरिकी सैनिकों पर मिसाइल छोड़ने से भी बचना होगा। ट्रंप ने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में बिना शर्त के सरेंडर करने की बात करते हुए इस ओर इशारा किया कि वह खामेनेई से ऐसा करने के लिए कह रहे हैं। ट्रंप की इन सभी पोस्ट्स और इज़रायली चेतावनी से लग रहा है कि तेहरान में जल्द ही कुछ बड़ा हो सकता है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *