Search
Saturday 2 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कनाडा की यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न करने के बाद क्रोएशिया रवाना हुए

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कनाडा की यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न करने के बाद क्रोएशिया रवाना हुए
साइप्रस और कनाडा की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज दोपहर बाद क्रोएशिया की राजधानी ज़ागरेब पहुंचेगें। ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली क्रोएशिया यात्रा होगी। ये यात्रा दोनों देशों के परस्‍पर संबंधों में नए अध्‍याय का प्रतीक होगी। यात्रा के दौरान शिष्‍टमंडल स्‍तर की वार्ता होगी तथा प्रमुख क्षेत्रों में समझौते होंगे।

भारत और क्रोएशिया विज्ञान और प्रौद्य‍ोगिकी, कृषि, शिक्षा तथा संस्‍कृति के क्षेत्र में प्रमुख समझौतों पर हस्‍ताक्षर करेंगे। विज्ञान में सहयोग कार्यक्रम के जरिए संयुक्‍त अनुसंधान और जानकारी साझा करने को प्रोत्‍साहन मिलेगा। वहीं, समग्र कृषि समझौते में प्राथमिकता वाले तीस क्षेत्र शामिल होंगे।

2030 तक सांस्‍कृतिक संपर्क कार्यक्रम के विस्‍तार संबंधी समझौते पर भी हस्‍ताक्षर होने की संभावना है। जागरेब विश्‍वविद्यालय में हिंदी पीठ का विस्‍तार भी किया जाएगा जिससे भारत की भाषायी और शैक्षिक पहुंच को मजबूती मिलेगी।

ये यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब क्रोएशिया आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तथा संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में स्‍थायी सदस्‍यता के लिए भारत का लगातार समर्थन कर रहा है। दोनों देश भारत- यूरोपीय संघ मुक्‍त व्‍यापार समझौते तथा यूरोप, पश्चिम एशिया और भारत को जोड़ने वाले व्‍यापक गलियारे के मामले में सहयोग के के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *