Search
Saturday 2 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की विजेता टीमों को CM साय ने सौंपा विनर्स कप

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की विजेता टीमों को CM साय ने सौंपा विनर्स कप
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 15 जून को नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 2 (CCPL 2025) के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की विजेता टीमों को विनर्स कप सौंपा। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हम सभी खेलों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग के माध्यम से राज्य के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को खेलने का बेहतरीन मौका मिला है। बता दें कि बारिश (Rain) की वजह से सीसीपीएल का फाइनल मैच नहीं खेला जा सका। फाइनल में पहुंची दोनों टीमों रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। रायपुर राइनोस और राजनांदगांव पैंथर्स टीम के कप्तान अमनदीप खरे और अजय मंडल ने सीएम के हाथों से विनर्स कप ग्रहण किया।

सीसीपीएल सीजन-2 के समापन समारोह में प्रदेश के खेल मंत्री टंकराम वर्मा, बीसीसीआई (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला व कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया, बीजेपी विधायक गुरु खुशवंत साहेब, बलदेव सिंह भाटिया सहित छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे। बता दें कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (Chhattisgarh Cricket Premier League) सीजन 2 का आयोजन 6 जून से 15 जून तक किया गया। इसमें रायपुर राइनोस, राजनांदगांव पैंथर्स, रायगढ़ लायन्स, बस्तर बाइसन्स, बिलासपुर बुल्स और सरगुजा टाइगर्स टीमों ने हिस्सा लिया।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *