Search
Sunday 3 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

सूडान में पैरामिलिट्री का आतंक जारी, 14 लोगों को उतारा मौत के घाट

  1. सूडान में पैरामिलिट्री का आतंक जारी, 14 लोगों को उतारा मौत के घाट
    सूडान (Sudan) में सेना और अर्धसैनिक बल (पैरामिलिट्री) रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ – आरएसएफ (Rapid Support Forces – RSF) के बीच 15 अप्रैल, 2023 को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। दोनों पक्षों के बीच 2 साल से ज़्यादा समय से चल रही इस जंग का खामियाजा पूरे देश भुगतना पड़ा है। अब तक हज़ारों लोग इस जंग की वजह से मारे गए हैं। इतना ही नहीं, युद्ध की वजह से लाखों लोग अपना घर गंवाकर विस्थापित हो गए हैं अभी भी लोग बड़े मुश्किल हालात में जी रहे हैं। सूडान में चल रही हिंसा की वजह से देश में खाने का संकट भी काफी गंभीर हो गया है। करोड़ों लोग खाने के संकट से गुज़र रहे हैं। इतने लंबे समय से चल रही हिंसा अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। सूडान में आए दिन ही आरएसएफ, निर्दोष लोगों पर हमले करती है और अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है।
    14 लोगों की मौत
    आरएसएफ ने सूडान के उत्तरी दारफुर (North Darfur) राज्य की राजधानी अल फशीर (Al Fashir) में बुधवार को एक विस्थापन शिविर के अंदर बने बाजार पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से चीखपुकार और भगदड़ मच गई। गोलीबारी के बीच लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आरएसएफ के इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *