Search
Saturday 2 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

जो व्यक्ति ख़ुद का परिवार नहीं चला सकता वह बिहार क्या चलाएगा? – प्रशांत किशोर

जो व्यक्ति ख़ुद का परिवार नहीं चला सकता वह बिहार क्या चलाएगा? – प्रशांत किशोर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही राज्य की राजनीति में घमासान तेज हो गया है। एनडीए, महागठबंधन और अन्य क्षेत्रीय दल जहां अपनी चुनावी रणनीति में जुटे हैं, वहीं लालू यादव के बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेज प्रताप यादव के निजी जीवन का मामला अब राजनीतिक बहस का मुद्दा बन गया है।

एक तरफ जहां तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए लालू परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं अब इस पूरे विवाद पर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी चुटकी ली है। प्रशांत किशोर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लालू पर कई सवाल दागे हैं और कहा है कि जो व्यक्ति ख़ुद का परिवार नहीं चला सकता उसके हाथ में बिहार के 13 करोड़ लोगों की जिंदगी नहीं दी जा सकती।

प्रशांत किशोर का लालू पर निशाना
पीके ने लिखा, ‘सवाल लालू जी आपसे है! आपने एक यादव परिवार की लड़की ऐश्वर्या का जीवन क्यों बर्बाद किया? साधू यादव को तेज प्रताप के बारे में पता था और आपको नहीं? 12 साल से आपका बेटा किसी और के साथ था फिर भी आपने एक यादव परिवार की बेटी की उससे शादी करवा दी। जाति-जाति कर सबसे वोट मांगते हैं और उसी समाज से आने वाली बच्ची के साथ आपके घर में ही मारपीट हुई। उसका फोन जबरन छीन लिया गया। उसके गहने रख लिए गए। और सच में अगर आपको नहीं पता था तो जो व्यक्ति ख़ुद का परिवार नहीं चला सकता उसके हाथ में बिहार के 13 करोड़ लोगों की जिंदगी नहीं दी जा सकती।’

तेज प्रताप ने गर्लफ्रेंड की तस्वीर शेयर की
बता दें तेज प्रताप यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसके बाद लालू प्रसाद यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। साथ ही, उन्हें परिवार से भी बेदखल कर दिया गया।

ऐश्वर्या राय का आरोप
तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने मीडिया से बात करते हुए लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “अगर इन्हें पहले से सब पता था, तो फिर मेरी शादी तेज प्रताप से क्यों करवाई गई? मुझे पीटा गया, मेरे गहने और फोन छीन लिए गए। तलाक की जानकारी मुझे मीडिया से मिली। मेरा दोष क्या था?”
उन्होंने यह भी कहा कि ‘तेज प्रताप का 12 साल पुराना अफेयर अब सामने आया है, और सारा दोष महिला पर डाल देना सबसे आसान रास्ता है।’ ऐश्वर्या ने यह भी सवाल उठाया कि जब उनके साथ मारपीट हुई, तब ‘सामाजिक न्याय’ की बात करने वाले नेता कहां थे? उन्होंने कहा, ‘मैं अपना संघर्ष जारी रखूंगी और न्याय की लड़ाई लड़ती रहूंगी।’




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *