नारायणपुर मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में बुधवार की सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अब तक 27 नक्सली ढेर हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद और एक जवान के घायल होने की भी खबर है।
मुठभेड़ में डेढ़ करोड़ रुपये का इनामी खूंखार नक्सली बसव राजू भी मुठभेड़ में मारा गया है। वहीं नक्सली कमांडर रुपेश और कई अन्य बड़े नक्सली नेताओं के भी मारे जाने की खबर है। बता दें कि नवम्बर 2018 में गणपति के बाद बसव राजू को नक्सल संगठन की कमान सौंपी गई थी। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।
बड़े कैडर की मौजूदगी की मिली थी सूचना
पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के बोटेर क्षेत्र में नक्सली संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य और महासचिव बसवा राजू मौजूद हैं। इसके बाद चार जिलों यानी दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंडागांव से डीआरजी के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। इसी बीच दोनों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई। इस मुठभड़े में 27 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
नारायणपुर मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर
May 21, 2025Kodand Garjanaछत्तीसगढ़0Like
Previous Postसुप्रीम कोर्ट ने अली खान को दी अंतरिम जमानत
Next Postमिजोरम को भारत का पहला पूर्ण रूप से साक्षर राज्य घोषित किया गया