पचमढ़ी में 25 होटल-रिसोर्ट में रुकेंगे ‘मोहन कैबिनेट’ के मंत्री
पचमढ़ी में 3 जून को होने वाली मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी हैं। इसके लिए यहां 25 होटल और रिसोर्ट देखे गए हैं। जिन्हें 2 और 3 जून के लिए बुक किया जा रहा है। इसमें मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल के अलावा अन्य होटल भी शामिल हैं।
कैबिनेट बैठक के एक दिन पूर्व ही 2 जून को मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी पचमढ़ी पहुंच जाएंगे। इसके अलावा सचिवालय के अधिकारी भी आएंगे। जिनके दो दिन रूकने की व्यवस्था यहां की जाएगी।
सैलानियों को नहीं होगी असुविधा
पचमढ़ी आने वाले सैलानियों को ठहरने में कोई असुविधा ना हो। इसके हिसाब से जिला प्रशासन व्यवस्थाएं बना रहा है। अधिकारियों के मुताबिक पचमढ़ी में सैलानियों के ठहरने के लिए जगह की कमी नहीं होगी।
पचमढ़ी में 25 होटल-रिसोर्ट में रुकेंगे ‘मोहन कैबिनेट’ के मंत्री
May 20, 2025Kodand Garjanaमध्य प्रदेश0Like
Previous Postएमपी में 1 जून से लागू हो रहा स्मार्ट पीडीएस सिस्टम
Next Postघर के पास लगे हैं ऐसे पेड़ पौधे तो तत्काल उखाड़ दें वर्ना धन का हो जाएगा नाश