Search
Sunday 3 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

Virat Kohli ने एक साल बाद टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी

Virat Kohli ने एक साल बाद टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में आरसीबी के लिए स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी है। कोहली आरसीबी के लिए इस सीजन में अब तक सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं और वह ऑरेंज कैप की दौड़ में भी शामिल हैं। आईपीएल में शानदार बल्‍लेबाजी से फैंस का दिल जीतने वाले विराट ने इसी बीच पहली बार अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को लेकर चुप्‍पी तोड़ी है। उन्‍होंने अपने टी20 अंतरराष्‍ट्रीय करियर को खत्‍म करने की जो वजह बताई है, उसे सुनकर आप भी कोहली को सलाम करेंगे।

आरसीबी के एक कार्यक्रम में विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट पर खुलासा किया है। मशहूर स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर ने पॉडकास्ट में जब कोहली से उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को लेकर सवाल किया तो उन्‍होंने हैरान कर देने वाला खुलासा किया। उन्‍होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए चीजें बदली हैं।

कोहली ने कहा कि ये फैसला इसलिए लिया, क्योंकि मुझे लगा कि प्‍लेयर्स का नया ग्रुप तैयार है और उनके पास समय भी है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले नए प्‍लेयर को ढलने के लिए 2 साल की आवश्‍यकता है, ताकि वे दबाव झेलना सीख सकें और दुनिया के कई हिस्सों में खेल सकें। टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले वे पर्याप्त मैच खेल पाएंगे

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *