हॉरर, इमोशन और हंसी का धमाकेदार तड़का है संजय दत्त की ‘द भूतनी’
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और मौनी रॉय की नई मूवी द भूतनी रोमांस और भावनाओं के साथ एक हॉरर कॉमेडी का प्रयास करती है।
कुछ फिल्में सिर्फ एंटरटेन नहीं करतीं, बल्कि कुछ नया भी दिखा जाती हैं। ‘द भूतनी’ ऐसी ही एक फिल्म है जिसे सिद्धांत सचदेव ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसमें हॉरर, कॉमेडी, रोमांस और सुपरनैचुरल थ्रिल को अच्छी तरह मिलाया गया है। कॉलेज कैंपस की इस कहानी में देसी लोककथाओं का तड़का भी है।
द भूतनी की कहानी
द भूतनी की कहानी बस डराने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें इमोशन, हसी और थ्रिल का जबरदस्त मेल है। ये कहानी सेंट विंसेंट कॉलेज के बैकड्रॉप में सेट है, जहां हर वैलेंटाइन डे पर “वर्जिन ट्री” की डरावनी दास्तान दोहराई जाती है, यानी एक ऐसी आत्मा जो सच्चे प्यार की तलाश में निकलती है, लेकिन होली आते-आते उसकी मोहब्बत खूनी रूप ले लेती है।
कैसा है डायरेक्शन
वैलेंटाइन डे से होली तक के 27 दिन भूतिया मंजरों, इमोशनल मोड़ों और जोरदार कॉमेडी से भरपूर हैं। सिद्धांत सचदेव की डायरेक्शन की सबसे बड़ी खासियत है उनकी कहानी पर पकड़ और माहौल को बनाने की कला। वो एक ऐसी दुनिया रचते हैं जहां किरदारों की दोस्ती और मोहब्बत में आप इतना डूब जाते हैं कि हर सीन में डर अपने आप सिर उठाने लगता है।
हॉरर, इमोशन और हंसी का धमाकेदार तड़का है संजय दत्त की ‘द भूतनी’
May 01, 2025Kodand Garjanaलाफ़स्टाल0Like
Previous Postलॉर्ड्स में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मुक़ाबला
Next Post8वां वेतन आयोग 2025 हेतु सरकार ने प्रमुख पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की