भारत के मुसलमानों का जामा मस्जिद से पाकिस्तान को पैगाम
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच दिल्ली की जामा मस्जिद से पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाई गई है. जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर जुटे सैकड़ों मुस्लिमों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आवाज बुलंद की.
‘आतंकवाद का हो विनाश’
मुस्लिमों ने हाथों में तिरंगा और पाकिस्तान मुर्दाबाद के पोस्टर लेकर आतंकियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों के हाथों में जो पोस्टर था उसमें लिखा था, “हर घर से निकलेगी आवाज आतंकवाद का हो विनाश. एक बेगुनाह का कत्ल सारी इंसानियत का कत्ल है. पहलगाम पर हमला इंसानियत पर हमला.”
दिल्ली में बाजार बंद का आह्वान
देश के कोने-कोने से आतंकवाद और पकिस्तान के खिलाफ कड़ी कर्रवाई की मांग की जा रही है. पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों ने शुक्रवार (25 अप्रैल 2025) को को बंद का आह्वान किया है. सदर बाजार, भागीरथ प्लेस, गांधीनगर, नया बाजार, खारी बावली, चावड़ी बाजार, चांदनी चौक, जामा मस्जिद और हौज काजी समेत 100 से अधिक बाजार संघ बंद में भाग ले रहे हैं.
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान पर कई सख्त एक्शन लिए हैं. भारत ने सिंधु जल संधि (1960) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. सिंधु को पाकिस्तान का लाइफ लाइन कहा जाता है. इस संबंध में पाकिस्तान को औपचारिक जानकारी देते हुए भारत ने कहा कि उसने समझौते की शर्तों का उल्लंघन किया है.
भारत के मुसलमानों का जामा मस्जिद से पाकिस्तान को पैगाम
Apr 25, 2025Kodand Garjanaदेश विदेश0Like
Previous Postअक्षय तृतीया पर सोना ही क्यों खरीदतें है
Next Postइंदौर की 56 दुकान पर असीम मुनीर की मॉर्फ्ड तस्वीर वायरल