राज ठाकरे से अलायंस नहीं, सिर्फ इमोशनल बातें हो रही
महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों यह चर्चा जोरों पर हो रही है कि क्या ठाकरे भाई यानी उद्धव और राज एक साथ आएंगे? महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के संभावित गठबंधन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस पर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इस बीच, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता संजय राउत ने ठाकरे भाईयों के एक होने की संभावनाओं पर बड़ा बयान दिया है।
मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने स्पष्ट कहा कि अब तक राज ठाकरे की पार्टी मनसे और शिवसेना (उद्धव गुट) के बीच कोई औपचारिक गठबंधन नहीं हुआ है, अभी केवल भावनात्मक बातचीत का दौर चल रहा है।
उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा, “राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे भाई हैं। हम सालों से साथ हैं और उनसे (राज ठाकरे) हमारा रिश्ता कभी टूटा नहीं। यह फैसला दोनों भाइयों को मिलकर लेना है कि वे एक साथ आएंगे या नहीं।”
राज ठाकरे से अलायंस नहीं, सिर्फ इमोशनल बातें हो रही
Apr 20, 2025Kodand Garjanaदेश विदेश0Like
Previous Postसुलगता बंगाल... या खामोश बंगाल...
Next Postमुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए