AIADMK प्रमुख के बयान से गठबंधन खतरे में
तमिलनाडु में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने है। हाल ही में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने गठबंधन किया था। दोनों पार्टियों के गठबंधन से प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया था। वहीं अब AIADMK प्रमुख एडप्पादी के पलानीस्वामी के बयान ने बीजेपी और AIADMK गठबंधन में नया ट्वीस्ट आ गया है। AIADMK नेता के बयान से गठबंधन टूटता हुआ नजर आ रहा है।
अन्नाद्रमुक प्रमुख ने कहा कि यदि उनका गठबंधन विधानसभा चुनाव जीतता है तो प्रदेश में गठबंधन सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गठबंधन को स्वीकार नहीं करेगी और बीजेपी के साथ विधानसभा चुनाव तक ही गठबंधन है। चुनाव के बाद प्रदेश में गठबंधन की सरकार नहीं बनेगी। उनके इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। हालांकि अभी तक इस बयान पर बीजेपी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
AIADMK के नेता BJP के गठबंधन से थे नाराज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक AIADMK के कुछ नेता बीजेपी के साथ हुए गठबंधन से नाराज थे। इसके अलावा वक्फ कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे है। मुस्लिम वोट बैंक के नुकसान को देखते हुए पार्टी ने अपना रूख बदला है। पार्टी नहीं चाहती थी कि उनसे मुस्लिम वोट बैंक छीने।
AIADMK प्रमुख के बयान से गठबंधन खतरे में
Apr 16, 2025Kodand Garjanaराजनीति0Like
Previous PostIPL कोचिंग करियर की सबसे बड़ी जीत - कोच रिकी पोंटिंग
Next Postनए आयकर विधेयक-2025 पर संसद भवन में लोकसभा की प्रवर समिति ने बैठक की