ईद से पहले जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों के लिए ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान की शुरूआत की
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने सौगात-ए-मोदी अभियान की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य देशभर में 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को ईद के अवसर पर विशेष किट वितरित करना है। इस पहल का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि गरीब मुस्लिम परिवार बिना किसी कठिनाई के त्योहार मना सकें। आकाशवाणी न्यूज़ से बात करते हुए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने अभियान के बारे में विस्तार से बताया। जिसमें कहा गया कि रमजान के पवित्र महीने और आगामी अवसरों जैसे ईद, गुड फ्राइडे, ईस्टर, बैसाखी, नवरेज़ और भारतीय नववर्ष के दौरान, अल्पसंख्यक मोर्चा सौगात-ए-मोदी अभियान के तहत जरूरतमंदों तक पहुंचने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत 32 हजार अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता देशभर के 32 हजार मस्जिदों के साथ मिलकर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाएंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने सौगात-ए-मोदी अभियान के तहत किटों का वितरण किया था । इस अवसर पर सिद्दीकी भी मौजूद थे। यह वितरण राष्ट्रीय राजधानी के हज़रत निज़ामुद्दीन क्षेत्र में हुआ।
ईद से पहले जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों के लिए ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान की शुरूआत की
Mar 26, 2025Kodand Garjanaधर्म रहस्य0Like
Previous Postरूस और यूक्रेन काला सागर में नौसैनिक युद्ध विराम पर सहमत - अमरीका
Next Postसर्वोच्च न्यायालय ने दुष्कर्म पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के विवादास्पद आदेश पर रोक लगाई