दिल्ली में पकड़ा गया ‘बैंड बाजा बारात’ गैंग
दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम ने एक अंतरराज्यीय लूट गैंग का पर्दाफाश किया है। इसे ‘बैंड बाजा बारात’ गैंग का नाम दिया गया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम ने गैंग के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक 15 साल का किशोर भी शामिल है। क्राइम ब्रांच के एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजय भाटिया ने बताया ”दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने ‘बैंड बाजा बारात’ गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार है। इसमें एक 15 साल का किशोरी भी शामिल है। आरोपियों के पास से पुलिस को 2 लाख 14 हजार रुपये नकद और ज्वेलरी बरामद हुई है। जांच में पता चला कि ये रकम शास्त्री पार्क, जीटीबी एंक्लेव और स्वरूपनगर से लूटी गई थी। गैंग का सरगना कल्लू छायल है। जबकि कुलजीत और अज्जू सहयोगी हैं। सभी आरोपियों को शास्त्री पार्क मेट्रो डिपो में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, मध्य प्रदेश का यह गैंग दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में होने वाली आलीशान शादियों को निशाना बनाता था। पुलिस का कहना है कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ से संबंध रखने वाले इस गैंग के सरगना की गिरफ्तारी के साथ ही शहर के शास्त्री पार्क, स्वरूप नगर और गुरू तेग बहादुर एनक्लेव में हुए शादी समारोहों में हुई चोरी की तीनों वारदातों का मामला भी सुलझ गया है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग के सदस्य मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं और यह गिरोह खासकर आलीशान शादी-समारोहों को ही निशाना बनाता था। यह गैंग इन शादियों से नकदी और आभूषण चोरी करने की कई घटनाओं में शामिल रहा है
दिल्ली में पकड़ा गया ‘बैंड बाजा बारात’ गैंग
Mar 06, 2025Kodand Garjanaमध्य प्रदेश0Like
Previous Postचैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में क्या न्यूजीलैंड दोहराएगा इतिहास या भारत करेगा पलटवार
Next Postप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को देंगे ₹450 करोड़ की वित्तीय सहायता