विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से अलग यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा से मुलाकात की
विदेश मंत्री डॉ सुब्रमण्यम जयशंकर ने कल देर रात जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से अलग यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष समाप्त करने की दिशा में जारी प्रयासों पर विचार-विमर्श किया।
सोशल मीडिया पोस्ट में डॉक्टर जयशंकर ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत यूक्रेन में शांति स्थापित करने पर केन्द्रित रही। दोनों नेताओं ने भारत और यूक्रेन के बीच द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने पर भी बातचीत की।
यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा ने सार्थक बैठक के लिए डॉ. जयशंकर का आभार दिया। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सिबिहा ने कहा कि यूक्रेन विश्व में शांति स्थापित करने में भारत के मजबूत प्रयासों पर विश्वास व्यक्त करता है। उन्होंने भारत के साथ व्यापार, प्रौद्योगिकी, कृषि और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से अलग यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्री सिबिहा से मुलाकात की
Feb 15, 2025Kodand Garjanaदेश विदेश0Like
Previous Postबैंकॉक में भारतीय दूतावास ने खोन नृत्य और सितारवादन का किया आयोजन
Next Postकेन्द्र सरकार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को उच्च शिक्षा में शामिल करने के लिए उठा रही है कदम: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु