संभागायुक्त और नगरीय प्रशासन आयुक्त ने जीआईएस की तैयारियों को लेकर किए जा रहे कार्यों का लिया जायजा
आगामी 24 एवं 25 फरवरी 2025 को राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का जायजा लेने भोपाल संभागायुक्त संजीव सिंह और सचिव मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त सिबि चक्रवर्ती एम.ने विमानतल से मानव संग्रहालय तक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह और नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण के साथ स्टेट हैंगर, राजा भोज विमानतल से मानव संग्रहालय तक के मार्गों पर हो रहे सौंदर्यीकरण और अन्य विकास कार्यों का अवलोकन किया तथा सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त सिंह एवं नगरीय प्रशासन आयुक्त चक्रवर्ती ने स्टेट हैंगर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन स्थल और राजा भोज विमानतल पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के आगमन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण ने बताया कि नगर निगम भोपाल द्वारा जी.आई.एस. के तहत सौंदर्यीकरण कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें पार्कों में सिविल एवं उद्यानिकी कार्य, सेंट्रल वर्ज, साइड वर्ज, फुटपाथ, रेलिंग का संधारण एवं रंगाई-पुताई शामिल है। इसके अलावा, दीवारों पर चित्रकारी, चौराहों पर लगे फाउंटेन के संधारण व संचालन की भी जानकारी दी गई।
निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त सिंह और नगरीय प्रशासन आयुक्त चक्रवर्ती ने स्टेट हैंगर, राजा भोज विमानतल एवं आयोजन स्थल तक जाने वाले मार्गों को सुव्यवस्थित करने और सभी कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जी.आई.एस. आयोजन की सूक्ष्म मॉनिटरिंग करने और किसी भी कमी को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त और नगरीय प्रशासन आयुक्त ने जीआईएस की तैयारियों को लेकर किए जा रहे कार्यों का लिया जायजा
Feb 13, 2025Kodand Garjanaमध्य प्रदेश0Like
Previous Postप्रभारी मंत्री काश्यप ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर की बैठक
Next Postमणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन