परिवहन विभाग के प्रयासों से इंदौर शहर को 34 महिला ड्रायवर मिली हैं। एक माह के प्रशिक्षण के बाद इन्हें कल प्रमाण पत्र दिए गए। अब शहर में कुल 434 महिला ड्रायवर मिल चुकी हैं। एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा 6 जनवरी से 30 दिवसीय महिलाओं का निःशुल्क ड्राइविंग ट्रेनिंग कैंप लगाया गया था। जिसका समापन कल हुआ।
चयनित महिलाओं का प्रशिक्षण शासकीय ड्राइवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इंदौर में हुआ। अब तक 15 महिलाएं चालक की नौकरी विभिन्न संस्थानों में कर रही है। वहीं 27 महिलाओं को ई रिक्शा दिलवाए गए हैं।
परिवहन विभाग के प्रयासों से इंदौर शहर को 34 महिला ड्रायवर मिली
Feb 07, 2025Kodand Garjanaइंदौर0Like
Previous Postछत्तीसगढ़ में राजस्व निरीक्षक (आरआई) विभागीय परीक्षा में बड़ा घोटाला
Next Postइंदौर के करीब मानपुर में बड़ा हादसा