इंदौर में बिजनेसमैन को बैडमिंटन खेलते-खेलते हार्ट अटैक से मौत
मध्यप्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां दवा व्यापारी की बैडमिंटन खेलते वक्त हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनसे साथियों ने सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यहां पर 45 वर्षीय अमित चेलावत रोज की तरह बैडमिंटन खेल रही थी। दो राउंड गेम पूरा हो चुका था। इसी दौरान अमित के सीने में दर्द शुरु हो गया। जिसके बाद वह दूसरी तरफ जाकर बैठ गए। कुछ देर बाद ही उन्हें बेहोशी आने लगी। वहां मौजूद उनके दोस्तों ने सीपीआर दिया, तो वह उठकर बैठ गए।
दोस्तों ने तुरंत इलाज के लिए सॉर्बिट्रेट गोली देने चाही तो अमित ने अपने धर्म का हवाला देते हुए गोली लेने से इनकार कर दिया। दरअसल, वह जैन धर्म की परंपरा नवकारसी के अनुसार सुबह 8 बजे के पहले कुछ भी नहीं खा सकते। दोस्तों के द्वारा जबरन दवाई दी तो दोनों बार मुंह से बाहर निकाल दी। इसके बाद उन्हें दूसरी बार दिल का दौरा आया और उनकी मौत हो गई।
इंदौर में बिजनेसमैन को बैडमिंटन खेलते-खेलते हार्ट अटैक से मौत
Feb 05, 2025Kodand Garjanaइंदौर0Like
Previous Postसाइबर अपराध के खिलाफ इंदौर पुलिस की नई पहल
Next Postमहिला सुरक्षा पर कांग्रेस ने किया फोकस