लोकसभा में महाकुंभ हादसे पर हंगामा
संसद के बजट सत्र के दौरान सोमवार को लोकसभा में भारी हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ का मुद्दा उठाया।
विपक्ष का आरोप है कि यूपी की योगी सरकार मृतकों का सही आंकड़ा छिपा रही है और सरकार को मृतकों की पूरी लिस्ट जारी करना चाहिए। बता दे, राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई थी।
शनिवार को आम बजट पेश होने के बाद सोमवार को प्रश्नकाल के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। विपक्ष के हंगामे के बीच चर्चा शुरू हुई, जिसके आखिरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देंगे।
विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित होने पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, मैं 10 सवाल उठाना चाहता हूं, लेकिन विपक्ष मुझे ऐसा करने नहीं दे रहा है। मैं गांधी परिवार और जॉर्ज सोरोस के बीच संबंधों को उजागर करूंगा।
निशिकांत दुबे के अनुसार, जॉर्ज सोरोस के बेटे की बांग्लादेश के राष्ट्रपति मुहम्मद यूनुस के साथ प्रकाशित हो चुकी है और वो 4 दिनों तक बांग्लादेश में रहा। इसके साथ ही बांग्लादेश को बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारत लाने और हमारे देश को विभाजित करने का केंद्र बनाया गया है। मैं उसका पर्दाफाश करने जा रहा हूं।
लोकसभा में महाकुंभ हादसे पर हंगामा
Feb 03, 2025Kodand Garjanaराजनीति0Like
Previous Postछत्तीसगढ़ी फिल्मों के लोकप्रिय एक्टर और भाजपा नेता राजेश अवस्थी का हार्ट अटैक से निधन
Next Postदमोह के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में वसंत पंचमी पर मची भगदड़