महाराष्ट्र की महायुति गठबंधन सरकार में नासिक और रायगढ़ के पालक मंत्री पद को लेकर जमकर खींचतान चल रही है। वहीं दूसरी ओर चर्चा है कि महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी भूचाल आने वाला है। यह चर्चा विपक्षी नेताओं के दावों से शुरू हुई है।
उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि महाराष्ट्र को जल्द ही तीसरा उप-मुख्यमंत्री मिल सकता है और वह एकनाथ शिंदे की शिवसेना से होगा। इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि बीजेपी को शिंदे की जरुरत नहीं है।
शिंदे सेना में फूट?
उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी राउत ने दावा किया कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में दरार आ चुकी है। ऐसे में राज्य को शिंदे गुट से तीसरा उपमुख्यमंत्री मिलेगा।
मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए राज्यसभा सांसद राउत ने कहा, “किसी को भी एकनाथ शिंदे को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। वह आज उपमुख्यमंत्री हैं। इससे पहले वह मुख्यमंत्री थे। वह कल वहां नहीं रहेंगे, क्योंकि महाराष्ट्र को उनकी पार्टी से तीसरा उपमुख्यमंत्री मिल रहा है। उन्हें इसके बारे में सोचना चाहिए।”
उद्धव गुट के नेता ने हाल में दावा किया था कि शिवसेना (शिंदे) नेता उदय सामंत के पास 20 विधायकों का समर्थन है और वह शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को दो गुटों में बांट सकते हैं। राउत ने यह भी कहा कि पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव के बाद जब शिंदे मुख्यमंत्री पद न मिलने से खफा थे तो बीजेपी सामंत को लाने की तैयारी में थी।