Search
Thursday 24 April 2025
  • :
  • :
Latest Update

जेल में बंद दोस्त के बदमाश बेटे ने युवक पर किया चाकू से हमला, घायल

शाहजहांनाबाद इलाके में स्थित वाजपेयी नगर मल्टी में एक युवक पर उसके दोस्त के बेटे ने चाकू से हमला कर दिया। दरअसल, युवक का दोस्त किसी प्रकरण में जेल में बंद है, उसकी जमानत के लिए दोस्त के घर गया था, यहां उसका बेटा अड़ीबाजी कर शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा, युवक के विरोध करने पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, कोहेफिजा थाना इलाके के पुराना सचिवालय के पास रहने वाला कुंदन उर्फ कुनील उर्फ कुन्नु दुशाने पिता सोमराज दुशाने (36) सवारी आॅटो चलाता है। उसने पुलिस को बताया कि बाजपेयी नगर में रहने वाला उसका दोस्त आशीष बडगुजर इन दिनो किसी प्रकरण में जेल में बंद हैं। उसकी जमानत के संबध में बातचीत करने के लिए वह बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे उसके घर गया था। घर में मिली उसकी पत्नी मोहिनी से वह आशीष की जमानत की बात कर रहा था, उसी दौरान वहा आशीष का बेटा राज बडगुजर आ गया और कुदंन से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। उसने उसे समझाइश देते हुए शराब की लत छोड़ने की बात कही लेकिन राज उस पर अड़ीबाजी करते हुए रकम देने का दबाव बनाने लगा। कुंदन ने जब कड़े लहजे में उसे रकम देने से इंकार कर दिया। तब वह गुस्से में आकर किचन से सब्जी काटने का चाकू लाकर कुंदन के गले के पास वार कर दिया। आरोपी के वार से वह घायल हो गया। कुंदन इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचा और प्रांरभिक उपचार के बाद पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, चाकू से वार कर घायल करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ पूर्व में 5 अपराध दर्ज है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *