पंजाबी समाज द्वारा आयोजित 29वें एक दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 15 दिसम्बर(रविवार) को सुबह 9 बजे से गुरुद्वारा हमीदिया रोड, भोपाल में किया जाएगा। इस सम्मेलन में देशभर के विभिन्न शहरों से पंजाबी परिवार अपने रिश्तों को लेकर उपस्थित होंगे, जिनमें जबलपुर, रायपुर, इंदौर, नागपुर, अहमदनगर और पुणे के पंजाबी समाज भी शामिल होंगे।
समाज के अध्यक्ष संजीव सचदेव ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के युवाओं को एक-दूसरे से परिचित कराना है, ताकि वे अपने जीवनसाथी का चयन सही तरीके से कर सकें। सम्मेलन की व्यवस्था के लिए समाज के बोर्ड सदस्यों की बैठक भी संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के चेयरमैन सरदार मोहन सिंह कालरा हैं, जो पूरे सम्मेलन का संयोजन कर रहे हैं। सम्मेलन में सम्मिलित होने वाले सभी परिवारों के लिए रहने, नाश्ता और भोजन की व्यवस्था समाज द्वारा की जाएगी।
पंजाबी समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 15 को, बाहर से आने वालों के रहने-खाने की व्यवस्था करेगा समाज
Dec 06, 2024Kodand Garjanaमध्य प्रदेश0Like
Previous Postचौकीदार-अंशकालीन कर्मचारियों का आंदोलन 17 को, भोपाल में विभागीय मंत्रियों के बंगलों के सामने डालेंगे डेरा
Next Post8 से 16 दिसम्बर तक 16 जिलों में चलेगा पल्स पोलियो अभियान