Search
Sunday 3 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

झांँसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में लगी आग, 10 नवजात-शिशुओं की मौत और 16 घायल

उत्तर प्रदेश के झांँसी में महारानी लक्ष्‍मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई, जबकि 16 अन्‍य घायल हुए हैं। पत्रकारों के साथ बातचीत में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि एनआईसीयू में आग रात लगभग 10 बजकर 45 मिनट पर लगी।

कानपुर जोन के अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह ने राहत कार्यों की निगरानी के लिए झांसी पहुंच गये हैं। उन्‍होंने पुष्टि की है कि आग शॉर्टसर्किट के कारण लगी। सिंह ने बताया कि दुर्घटना के समय एनआईसीयू वार्ड में 47 नवजात भर्ती थे। कई शिशुओं को बचा लिया गया है।

शुक्रवार की रात करीब ग्यारह बजे अचानक मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग प्रसूता विभाग से चीख पुकार के साथ लोग अपने अपने नवजात को बैड से उठाकर बाहर भागने लगे। घटना से वहां भगदड़ मच गईं। गर्भवती महिलाओं को भी परिजन लेकर दौड़े। सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियों सहित पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया।

उप-मुख्‍यमंत्री बृजेश पाठक ने झांसी में मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। मीडिया से बातचीत में पाठक ने कहा कि मृतक शिशुओं की पहचान के लिए वे परिवारों के साथ संपर्क में है। उन्‍होंने कहा कि सरकार दुर्घटना की जांच सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है। उन्‍होंने कहा कि जांच तीन स्‍तरों पर की जाएगी। पहले स्‍तर में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग जांच करेगा, दूसरे स्‍तर पर पुलिस और जिला प्रशासन तथा तीसरे स्‍तर पर जिलाधिकारी जांच करेंगे। उन्‍होंने कहा कि दुर्घटना की जवाबदेही तय की जाएगी पाठक ने आम जनता और पीडित परिवारों को भरोसा दिलाया कि इस कठिन घडी में सरकार बच्‍चों और उनके परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश के मुख्‍य मंत्री योगी आदित्‍य नाथ ने दुर्घटना पर संज्ञान लिया है और जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य युद्ध स्‍तर चलाने के निर्देश दिये हैं। सोशल मीडिया पर मुख्‍यमंत्री ने मारे गये नवजात शिशुओं के परिजनों के प्रति संवदेना व्‍यक्‍त की है। योगी आदित्‍य नाथ ने झांसी मंडल आयुक्‍त और पुलिस उप-महानिरीक्षक से 12 घंटे के भीतर घटना से जुडी रिपोर्ट मांगी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में हुईं मृत्यु पर आज शोक व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता करने में जुटा है।

एक्स पर अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा हृदय विदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *