Search
Wednesday 6 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

आज से शुरू हुए शारदीय नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही प्रदेश के शक्तिपीठों और देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

आज से शुरू हुए शारदीय नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही प्रदेश के शक्तिपीठों और देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। नवरात्र के पहले दिन मां भगवती के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की आराधना की जा रही है। प्रसिद्ध शक्तिपीठ विन्ध्याचल के माता विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर में कल रात से ही नवरात्र मेला शुरू हो गया है। मेले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

प्रदेश में आज नवरात्र का पहला दिन पारंपरिक हर्ष उल्लास और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मनाया जा रहा है। देवी मंदिरों में आज से नौ दिवसीय आराधना पर्व की शुरुआत हो गई है। शिवपुरी में मां वैष्णो देवी के दरबार की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। गांधी चौक के पास मां वैष्णो देवी का दरबार करीब 31 साल से भक्तों द्वारा लगाया जा रहा है। जबलपुर के बड़ी खेरमाई मंदिर, बूढ़ी खेरमाई मंदिर, काली मंदिर, बगलामुखी सिद्धपीठ, छोटी देवन, शारदा मंदिर मदन महल मेला सा नजारा है।आगरमालवा जिले के नलखेड़ा स्थित पीताम्बरा सिद्ध पीठ मां बगलामुखी की ऑफिशियल वेबसाइट का आज से ट्रायल रन प्रारंभ किया गया। फिलहाल के लिये हवन बुकिंग के लिये यह व्यवस्था लागू की गई है। इसी तरह देवास में भी देवास में माता टेकरी स्थित मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा के अति प्राचीन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा, ”समस्त देशवासियों को नवरात्रि की असीम शुभकामनाएं। शक्ति-वंदना को समर्पित यह पावन पर्व हर किसी के लिए शुभकारी सिद्ध हो, यही कामना है। जय माता दी!” एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो संलग्न करते हुए कहा कि नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की करबद्ध प्रार्थना! उनकी कृपा से हर किसी का कल्याण हो। देवी मां की यह स्तुति आप सबके लिए।

शारदीय नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। नौ दिनों तक लगातार चलने वाले इस त्योहार से पूर्व तमाम घरों में काफी तैयारियां की जाती हैं।

नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के साथ विधि-विधान से अखंड ज्योति जलाई जाती है। हिंदू त्योहारों में विशेष महत्व रखने वाले नवरात्रि में देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी, मां सिद्धि दात्री की पूजा-अर्चना की जाती है।

पहले दिन पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है। आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि लेकर नवमी तिथि तक शारदीय नवरात्रि रहती है। शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा और अनुष्ठान आरंभ होते हैं।

गुजरात में धार्मिक आस्‍था और उत्साह के साथ नवरात्रि शुरू हो गई है। मां दुर्गा के भक्त बनासकांठा में प्रतिष्ठित अंबाजी मंदिर और पावागढ़ में महाकाली मंदिर सहित राज्य के शक्तिपीठों का दौरा कर रहे हैं।

मां विंध्यवासिनी की जय-जयकारों के बीच प्रसिद्ध शक्तिपीठ विंध्याचल में शारदीय नवरात्र मेला प्रारंभ हो चुका है। नवरात्र तक भक्त माँ विंध्यवासिनी का दर्शन 20 घंटे कर सकेंगे। माँ की चारों आरती के लिये मंदिर के कपाट एक एक घंटे के लिये बंद रहेंगें। मंगला आरती का समय भोर में 3 से 4 बजे तक निर्धारित है। राजश्री आरती का समय दोपहर 12 से 1 बजे तक शाम की आरती 7 से 8 बजे के बीच होगी। बड़ी आरती का समय रात्रि 9. 30 से 10. 30 बजे तक निर्धारित है। माँ विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भगृह के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही बलरामपुर के देवी पाटन शक्तिपीठ समेत वाराणसी और अयोध्या के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

गोरखपुर में मां तरकुलहा देवी मंदिर और महराजगंज के लेहड़ा देवी मंदिर में भी ब्रम्ह मुहूर्त से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुसुम्ही जंगल स्थित बुढ़िया माई मंदिर में दर्शन पूजन किया।

दूसरी ओर प्रदेश भर में जगह जगह दुर्गा पंडालों की भव्य सजावट की जा रही है। पंडालों में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में नवरात्रि उत्सव धार्मिक उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही, देश के विभिन्न हिस्सों से भक्त कटरा में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में देवी दुर्गा,महाकाली और सरस्वती के दर्शन कर रहे हैं। कश्मीर संभाग में भी आज पहले नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं।

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *