छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 की लिखित परीक्षा 9 फरवरी को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा तिथि के 10 दिन पहले आयोग की ओर से प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी अभ्यर्थी को अलग से व्यक्तिगत प्रवेश पत्र आयोग के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रदेशभर के 33 जिला मुख्यालयों में प्ररीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।