मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि 8 से 16 दिसंबर तक प्रदेश के 16 जिलों क्रमश: भिण्ड, भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, खरगोन, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, सतना, श्योपुर, टीकमगढ़ और विदिशा में पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने प्रदेश के समस्त नागरिकों से आहवान किया कि सब मिलकर परिवारों को प्रोत्साहित करें और नवजात बच्चों से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियों की दो बूंद जिन्दगी की जरूर पिलाएं, जिससे भविष्य में पोलियों से पूर्ण मुक्ति मिल सके। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम सब जानते हैं कि पोलियो बच्चों में आजीवन दिव्यांगता पैदा करता है, यह बहुत कष्टप्रद बीमारी रही है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है। वैक्सीन से ही बच्चे और भावी पीढिय़ां सुरक्षित रहती हैं।
8 से 16 दिसम्बर तक 16 जिलों में चलेगा पल्स पोलियो अभियान
Dec 06, 2024Kodand Garjanaमध्य प्रदेश, हेल्थ0Like
Previous Postपंजाबी समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 15 को, बाहर से आने वालों के रहने-खाने की व्यवस्था करेगा समाज
Next Postनजातीय विकासखंडों मे बन रहे 94 सीएम राइज स्कूल, 77 आश्रम शालाएं और 278 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी निर्माणाधीन