मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सायंकाल इंदौर पहुँचे। उन्होंने एयरपोर्ट पहुँचते ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से इंदौर में कल हुई तेज बारिश के बाद जल जमाव की स्थिति पर कैफियत पूछी। कलेक्टर आशीष सिंह ने उन्हें अवगत कराया कि अचानक हुई तेज बारिश में के बाद कई स्थानों पर जल निकासी बाधित हो गई थी तथा प्रमुख चौराहों पर यातायात जाम की स्थिति निर्मित हुई। इस संबंध में नगर निगम के मैदानी अमले द्वारा तत्काल निकासी के प्रबंध किए गए। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि भविष्य में ऐसी स्थिति निर्मित नहीं हो इसके लिए नगर निगम इंदौर और इंदौर विकास प्राधिकरण उचित एवं स्थायी प्रबंध सुनिश्चित करें। इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित सभी विधायक गण संभागायुक्त दीपक सिंह पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता आयुक्त नगर निगम शिवम वर्मा भी उपस्थित थे।
इंदौर में कल सड़कों में हुए जलजमाव पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
Aug 24, 2024Kodand Garjanaमध्य प्रदेश0Like
Previous Postभाजपा जितनी मजबूत होगी देश उतना ही मजबूत होगा - हितानंद
Next Postक्या कश्मीर में अशांति और देश में अराजकता पैदा करना चाहती है कांग्रेस - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव