Search
Wednesday 3 September 2025
  • :
  • :
Latest Update

60 करोड़ की धोखाधड़ी का लगा आरोप तो शिल्पा शेट्टी ने अपने रेस्टोरेंट बैस्टियन पर लगा दिया ताला

60 करोड़ की धोखाधड़ी का लगा आरोप तो शिल्पा शेट्टी ने अपने रेस्टोरेंट बैस्टियन पर लगा दिया ताला
लगता है शिल्पा शेट्टी और उनका परिवार मुश्किल दौर से गुज़र रहा है. बॉलीवुड अभिनेत्री और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का आरोप लगने के कुछ हफ़्ते बाद, शेट्टी ने अब अनाउंसमेंट की है कि वह मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आइकॉनिक रेस्टोरेंट, बैस्टियन को बंद कर रही हैं. इस पोस्ट को इंस्टा पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस इमोशनल भी हो गईं.

रेस्टोरेंट के बंद होने पर शिल्पा शेट्टी हुईं इमोशनल
बता दें कि मंगलवार को, शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए अपने फैंस और फ़ॉलोअर्स के साथ ये खबर शेयर की,उन्होंने लिखा, “यह गुरुवार एक युग का अंत है क्योंकि हम मुंबई के सबसे आइकॉनिक डेस्टिनेशन में से एक, बैस्टियन बांद्रा को अलविदा कह रहे हैं. एक ऐसा वेन्यू जिसने हमें अनगिनत यादें, ना भूलने वाली रातें और ऐसे पल दिए जिन्होंने शहर की नाइटलाइफ़ को शेप दिया, अब अपना फाइनल प्रणाम कर रहा है.”

शिल्पा ने अपने नोट में आगे लिखा, “इस लीजेंडरी स्पेस का सम्मान करने के लिए, हम अपने सबसे करीबी संरक्षकों के लिए एक बेहद खास शाम की प्लानिंग कर रहे हैं. पुरानी यादों, एनर्जी और मैजिक से भरी एक रात, जिसमें बैस्टियन के साथ आखिरी बार जुड़ी हर चीज़ का जश्न मनाया जाएगा. बैस्टियन बांद्रा को अलविदा कहने के साथ ही, हमारा गुरुवार रात का रिचुअल आर्केन अफेयर अगले हफ्ते बैस्टियन एट द टॉप में जारी रहेगा, जो नए एक्सपीरियंस के साथ एक नए चैप्टर में इस लीगेसी को आगे बढ़ाएगा.”

शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का आरोप
गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मुंबई के एक बिजनेसमैन से लोन कम इनवेस्टमेंट डील के बहाने 60.4 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है. इस मामले में एक और अज्ञात आरोपी है.

शिकायतकर्ता दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि कपल ने उनसे 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की, जिसमें शेट्टी और कुंद्रा की अब बंद हो चुकी कंपनी, बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड शामिल थी. कोठारी के अनुसार, उन्होंने 2015 से 2023 के बीच बिजनेस को एक्सटेंड करने के बहाने ये अमाउंट इनवेस्ट किया लेकिन कथित तौर पर इस राशि का पर्सनल खर्चों के लिए मिसय़ूज किया गया. ईओडब्ल्यू अब मामले की जांच कर रही है. वहीं शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने आरोपों को बेसलेस बताया है.




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *