Search
Monday 4 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

आईएटीओ के 39वें वार्षिक सम्मेलन के समापन अवसर पर बोले मंत्री लोधी – मध्यप्रदेश में पर्यटकों को होता है आध्यात्मिकता और आलोकिकता का अनुभव

भोपाल में आयोजित आईएटीओ (इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स) के तीन दिवसीय 39वें वार्षिक सम्मेलन के समापन अवसर पर प्रदेश सरकार के संस्कृति, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि हिंदुस्तान के दिल मध्य प्रदेश ने सदैव “अतिथि देवो भव” की परंपरा को संजोकर रखा है, प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण मध्यप्रदेश सदियों से समृद्ध संस्कृति, गौरवशाली इतिहास, शिल्प-कला, आध्यात्मिक दर्शनीय स्थल एवं विविध वन्यजीवों के लिए दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है।

मंत्री लोधी ने कहा कि मध्यप्रदेश में पर्यटकों को आध्यात्मिकता और आलोकिकता का अनुभव होता है, उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि साल 2023 में 11 करोड़ 23 लाख से अधिक पर्यटक मध्य प्रदेश आए आगे उन्होंने कहा कि पर्यटन के साथ स्वच्छता भी महत्वपूर्ण विषय है हमें गर्व है कि हमारा इंदौर लगातार सातवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर है, झीलों की नगरी भोपाल देश का पांचवां सबसे स्वच्छ शहर है। मंत्री लोधी ने सम्मेलन में शामिल हुए सभी डेलीगेट्स से मध्यप्रदेश भ्रमण करने का आग्रह किया और कहा कि आप अपने अच्छे अनुभव से अन्य पर्यटकों को भी अवगत कराएं।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, प्रेसिडेंट आईएटीओ राजीव मेहरा, वाईज प्रेसिडेंट आइएटीओ रवि गोसाईं, सुनील मिश्रा, महेंद्र प्रताप सिंह, प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम इलैया राजा, एमडी पर्यटन बोर्ड विदिशा मुखर्जी समेत देशभर से पधारे डेलीगेट्स उपस्थित रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *