Search
Saturday 2 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

5 बार से ज्यादा ‘ट्रैफिक नियम’ तोड़ने पर 89 लाइसेंस सस्पेंड

5 बार से ज्यादा ‘ट्रैफिक नियम’ तोड़ने पर 89 लाइसेंस सस्पेंड
समझाइश के बाद भी इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) के चालान नहीं भरने और बार-बार चौराहों पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है। अब 5 या उससे अधिक बार चौराहों पर नियम तोड़ने पर 89 लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं।

इसमें ऐसे वाहन चालक भी हैं जिनके वाहन की कीमत से अधिक चालान का शुल्क हो चुका है। अब ट्रैफिक पुलिस ने 361 वाहन चालकों की लिस्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए आरटीओ को भेजी है।

हर घंटे कटे 80 चालान
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने पहले चरण में जनता को जागरूक करने के साथ समझाइश दी थी। इसके बाद चौराहों पर चालानी कार्रवाई करने के लिए चिन्हित चार चौराहों को चुना गया। ट्रैफिक सुधार के लिए 2023 में आइटीएमएस लागू किया गया था। इसका उद्देश्य शहर में ट्रैफिक नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करना था। हालांकि, 2024 में इस प्रणाली के तहत हर घंटे औसतन 80 चालान कटे, लेकिन मात्र 10% चालानों का भुगतान हुआ।

कम वसूली दर को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने समीक्षा बैठक कर नियमों को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। अब पुलिस वाहन मालिकों को व्यक्तिगत रूप से फोन कर चालान भुगतान की जानकारी दे रही है। चौराहों पर चालान भरने के लिए व्यवस्था की गई है। यदि समय पर जुर्माना जमा नहीं किया तो संबंधित वाहन मालिकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अब चौराहों पर जरूरी बदलाव की तैयारी
बताया जा रहा है कि 16 प्रमुख चौराहों पर लगे आइटीएमएस में कई जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं। अभी सिग्नल तोड़ने वाले चालकों को पकड़ने के लिए टीम मैन्युअली काम करती है। कोई गाड़ी लगातार सिग्नल तोड़ रही है तो उसकी सूचना देर से मिलती है, लेकिन अब ऐसा सिस्टम बनाया जा रहा है कि किसी वाहन ने लगातार दूसरे चौराहे पर गलती की तो उसकी सूचना तुरंत सेट पर पहुंचेगी। हर चौराहे पर तैनात ट्रैफिक जवान उस गाड़ी को पकड़ेंगे और चालान कार्रवाई करेंगे।

प्रमुख चौराहों पर 90 कैमरे लगाए जा रहे
एडिशनल डीसीपी कौल ने बताया, चालान वसूली के लिए अलग से आइटीएमएस के लिए टीम बनाई गई है। इसमें खुलासा हुआ है कि कई गाड़ियों की वैल्यू से ज्यादा चालान हो चुके हैं। कुछ वाहन चालक 35 बार सिग्नल पर नियम तोड़ चुके हैं। हमारा काम आरटीओ को भेजना है। उसके बाद आरटीओ कार्रवाई करते है। आगामी दिनों में शहर के कुछ प्रमुख चौराहों पर 90 कैमरे नए लगाए जा रहे है। इसमें आठ से दस चौराहों कवर किए जाएंगे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *