इंदौर : शनिवार, अगस्त 31, 2024/ हुरून इंडिया ने देश के बड़े रईसों की सूची जारी की जिसमें पहली बार इंदौर के आठ रईस कारोबारियों को शामिल किया गया है। वही इंदौर के कोल कारोबारी विनोद अग्रवाल देश के रईसों में तीन सौ चौरानवे नम्बर पर है,पिछली बार की तुलना में उनकी संम्पति पर चार सौ करोड़ का इजाफा हुआ है। इसके अलावा राजरतन वायर के सुनील चौरड़िया उजास एनर्जी, श्यामसुंदर मूंदड़ा, विमल तोड़ी, मोयरा सरिया,नितिन अग्रवाल,सुनील पाटीदार शक्ति पंप,गौरव आनंद, आनंद ज्वेल्स,दिनेश पाटीदार शक्ति पंप ,इन कारोबारियों को सूची में शामिल किया गया है, इंदौर के आठ कारोबारियों को इस सूची में शामिल होने से अब इंदौर रईसी में भी नंबर वन बन गया है जो रईसी का सपना देख रहे इंदौरी कारोबारियों के लिए प्रेरणा है।
रईसों में भी नम्बर वन इंदौर, देश के शिर्ष रईसों में आठ इंदौरी शामिल
Aug 31, 2024Kodand Garjanaइंदौर0Like
Previous Postवाल-वाल खेल स्पर्धा में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ट्राफी जीतने वाले खिलाड़ियों ने उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल से की भेंट
Next Postमप्र में पर्यटन के साथ निवेश को दिया जा रहा है बढ़ावा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव