Search
Friday 5 September 2025
  • :
  • :
Latest Update

3 जुलाई 2000 की यादों संग केबीसी रोलओवर कंटेस्टेंट्स के साथ अमिताभ बच्चन की एंट्री

3 जुलाई 2000 की यादों संग केबीसी रोलओवर कंटेस्टेंट्स के साथ अमिताभ बच्चन की एंट्री
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला भारत का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन 17 का आगाज हो चुका है। इस शो को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां खिलाड़ियों को उनके दाम और नॉलेज पर लाखों-करोड़ों रुपए जीतने का मौका प्रदान करता है, या उनके ज्ञान, बुद्धि और विवेक की परीक्षा होती है। यहां देश के हर एक कोने से प्रतिभागी पहुंचते हैं, जिनकी किस्मत अच्छी होती है, वह करोड़ों रुपए भी अपने नाम कर जाते हैं। कुछ खिलाड़ियों की किस्मत थोड़ी खराब भी होती है, जो हॉट सीट तक पहुंचकर भी अच्छी रकम नहीं ले पाते।

केबीसी का 16वां सीजन काफी चर्चा में रहा था, क्योंकि इस शो के खत्म होने के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि अब अगला सीजन अमिताभ बच्चन होस्ट नहीं करेंगे, जिससे केबीसी के दर्शकों में काफी ज्यादा निराशा देखने को मिली थी।

3 जुलाई 2000 की यादें
शो के रिलीज होते ही इसे फैंस का बहुत अधिक प्यार मिल रहा है। महानायक द्वारा होस्ट किए जाने की खुशी उनके चेहरे पर साफ तौर पर देखने को मिल रही है। खाली के एपिसोड में उन्होंने रोलओवर कंटेस्टेंट के साथ स्टेज पर एंट्री की और अपने पुराने समय को याद किया। उन्होंने बताया कि शो शुरू होने से पहले पूरी टीम घबराई हुई थी क्योंकि इसमें ना तो कोई गाना था और ना ही कोई डांस, केवल सवाल और सवाल के बदले जवाब थे। यह बात साल 2000 की है। आगे उन्होंने बताया कि केबीसी चलेगा या नहीं, लोग मुझे टीवी पर देखना पसंद करेंगे या नहीं, हम सभी की बोलती बंद ना हो जाए क्योंकि फिल्मों में तो हम एक कमरे के सामने होते थे लेकिन इस शो में हम 10-10 कैमरे के सामने होते हैं। 3 जुलाई को केबीसी का पहला दिन था। इस दिन हार्ट बीट नहीं, बल्कि हिट-पीट चल रही थी, छाती पर ऐसे दन दना दन…।

शो को अब 25 साल पूरे हो चुके हैं। तब भी अमिताभ बच्चन की नर्वसनेस बिल्कुल भी खत्म नहीं हुई, इस बात का खुलासा उन्होंने खुद ही किया। आगे उन्होंने अपना यह किस्सा शेयर करते हुए बताया कि अपने बारे में कहना अच्छा नहीं लगता लेकिन दावे के साथ हम यह कह सकते हैं कि इतने सालों बाद भी नर्वसनेस रत्ती भर भी खत्म नहीं हुई है। 25 बरस, 17 सीजन और करीब 1400 एपिसोड के बाद भी कॉन्फिडेंस नहीं आया। जैसा हाल पहले था, वैसा ही आज भी है। इन सारी घबराहट के बीच केवल एक ही टॉनिक है जो हमें ना थकने देता है और ना ही जोश को कम होने देता है, वह टॉनिक है 25 सालों से आप लोगों की बज रही तालियां।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *