Search
Sunday 3 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

23 फरवरी को भोपाल में रात्रि विश्राम करेंगे नरेंद्र मोदी

23 फरवरी को भोपाल में रात्रि विश्राम करेंगे नरेंद्र मोदी
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 फरवरी से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट Global Investors Summit का आयोजन किया जा रहा है जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे। इससे पहले वे 23 फरवरी को छतरपुर भी जाएंगे, जहां बागेश्वर धाम के कैंसर अस्पताल का ​शिलान्यास करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी छतरपुर से भोपाल आकर रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम के लिए भोपाल का महलनुमा राजभवन आरक्षित कर लिया गया है। उनके दौरे का मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी हो गया है जिसके अनुसार पीएम एमपी में दो दिन रहेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी 23 फ़रवरी को सुबह 11:20 बजे दिल्ली से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे। उनका IAF BBJ विमान दोपहर 12:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर लैंड करेगा जहां से वे MI हेलीकाप्टर से छतरपुर के ग्राम गढ़ा जाएंगे। 12:55 बजे पीएम नरेंद्र मोदी का हेलीकाप्टर गढ़ा में उतरेगा। गढ़ा हेलीपेड से वे दोपहर 1 बजे बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। यहां चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी मध्यान्ह 2:05 बजे गढ़ा हेलीपेड पहुंचेंगे जहां से हेलीकाप्टर से खजुराहो एयरपोर्ट जाएंगे। 2:35 बजे पीएम मोदी खजुराहो एयरपोर्ट से उड़ान भरकर मध्यान्ह 3:35 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
एयरपोर्ट से पीएम नरेंद्र मोदी कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल पहुंचेंगे जहां शाम 6.15 मिनिट तक रहेंगे। रात्रि विश्राम के लिए वे यहां से राजभवन के लिए रवाना होंगे। महलनुमा राजभवन पीएम मोदी के लिए आरक्षित रहेगा।
24 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 9.45 बजे राजभवन से निकलकर सुबह 9.55 पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंचेंगे। यहां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट Global Investors Summit यानि GIS का शुभारंभ करेंगे। मानव संग्रहालय से सुबह 11.15 बजे पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के लिए रवाना हो जाएंगे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *