18 मई को राहु और केतु करेंगे राशि परिवर्तन
वर्ष के पांचवें महीने मई में छाया ग्रह राहु-केतु सहित कुल छह ग्रह अपना स्थान बदलेंगे। राहु मीन राशि छोड़कर 18 साल बाद कुंभ एवं केतु कन्या राशि छोड़कर सिंह में आएंगे। इसके साथ ही सूर्य, बुध, गुरु और शुक्र का भी राशि परिवर्तन होगा।
यह राशि परिवर्तन अलग-अलग राशि के जातकों के लिए प्रिय और अप्रिय दोनों तरह की स्थिति निर्मित करेंगे। इसका असर मौसम के साथ आम जनजीवन पर तो पड़ेगा ही, दुश्मन देश से कटुता बढ़ने के अवसर निर्मित होंगे।
ज्योतिर्विदों के अनुसार यह महीना ग्रहों के सबसे बड़े उलटफेर वाला है। ज्योतिर्विद् आचार्य शिवप्रसाद तिवारी के अनुसार 18 मई को राहु एवं केतु का राशि परिवर्तन शाम 5.20 बजे होगा।
यह छाया ग्रह है, जिस राशि में भ्रमण करते हैं उसके स्वामी की प्रकृति को अपना लेते हैं और उसी के अनुसार फल प्रदान करते हैं। एक राशि में यह 18 महीने रहते हैं, इसलिए उस राशि में दोबारा 18 वर्ष बाद आते हैं। इससे विदेशी नीति में बदलाव हो सकता है।
18 मई को राहु और केतु करेंगे राशि परिवर्तन
May 08, 2025Kodand Garjanaधर्म रहस्य0Like
Previous Postमुख्यमंत्री मकरोनिया में 1119 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुए वर्चुअली शामिल
Next Postभारत की जवाबी कार्रवाई में लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह