Search
Saturday 2 August 2025
  • :
  • :
Latest Update

12 जून को हुए अहमदाबाद प्लेन हादसे से दूसरा ब्लैक बॉक्स बरामद

12 जून को हुए अहमदाबाद प्लेन हादसे से दूसरा ब्लैक बॉक्स बरामद
गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून 2025 को हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में एक और महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। जांच एजेंसियों ने हादसे के मलबे से विमान का दूसरा ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है। पहले ब्लैक बॉक्स की बरामदगी के बाद अब इस नए विकास से हादसे के कारणों का पता लगाने में और तेजी आएगी।

टेकऑफ के 5 मिनट के अंदर हादसा
एयर इंडिया की फ्लाइट AI171, जो बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर थी, अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने के महज 5 मिनट बाद मेघानीनगर के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे। केवल एक यात्री, रमेश विश्वास कुमार, चमत्कारिक रूप से जीवित बचा।

दूसरा ब्लैक बॉक्स मिलने से जांच में मदद
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) और डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की टीमें हादसे की जांच में जुटी हुई हैं। पहले ब्लैक बॉक्स, जो फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) था, को हादसे के 28 घंटे के भीतर बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की छत से बरामद किया गया था। अब दूसरा ब्लैक बॉक्स, जो कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) है, भी मलबे से प्राप्त हो गया है।

ब्लैक बॉक्स में दो मुख्य उपकरण
फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR): यह विमान की गति, ऊंचाई, इंजन की स्थिति, फ्लाइट पाथ और अन्य तकनीकी जानकारी रिकॉर्ड करता है।
कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR): यह कॉकपिट में पायलटों और क्रू के बीच की बातचीत, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संचार और अन्य ऑडियो संकेतों को रिकॉर्ड करता है।
इन दोनों उपकरणों के डेटा से हादसे से पहले के अंतिम क्षणों की सेकंड-बाय-सेकंड जानकारी मिलेगी, जिससे यह पता चल सकेगा कि हादसा तकनीकी खराबी, मानवीय गलती, मौसम की स्थिति या किसी अन्य कारण से हुआ।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *